LOADING...
OpenAI ने जारी किया ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए नया वॉयस मोड
ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए आया नया वॉयस मोड

OpenAI ने जारी किया ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए नया वॉयस मोड

Jul 31, 2024
01:18 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने ChatGPT के लिए अपने नए वॉयस मोड को ChatGPT प्लस की सदस्यता लेने वाले यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। मई में अपने GPT-4o लॉन्च इवेंट में कंपनी ने इस वॉयस मोड को पहली बार पेश किया था। इवेंट में नया वॉयस मोड ChatGPT के पुराने वॉयस मोड की तुलना में कहीं ज्यादा सक्षम दिखाई दिया था।

कदम

कॉपीराइट से बचने के लिए कंपनी ने उठाये ये कदम

OpenAI ने कॉपीराइट उल्लंघन के मुद्दों से बचने के लिए एक सक्रिय कदम उठाया है, जिसमें फिल्टर पेश किए गए हैं, जो GPT-4o को संगीत सहित कॉपीराइट ऑडियो बनाने से रोकते हैं। यह कदम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि कानूनी कदम उठाने वाली म्यूजिक कंपनियां पहले से ही AI म्यूजिक जनरेटर को लक्षित कर चुकी हैं। ChatGPT की नई आवाज को OpenAI धीरे-धीरे जारी कर रही, जिससे उपयोग की बारीकी से निगरानी की जा सके।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें OpenAI का पोस्ट