Page Loader
OpenAI ने तैयार की AI सुरक्षा योजना की रूपरेखा, कंपनी का फैसला बदल सकेगा बोर्ड
OpenAI ने AI सुरक्षा योजना की रूपरेखा तैयार की है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI ने तैयार की AI सुरक्षा योजना की रूपरेखा, कंपनी का फैसला बदल सकेगा बोर्ड

Dec 19, 2023
10:57 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने सुरक्षा उपायों और निर्णय लेने के योजना की एक रूपरेखा जारी की है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस योजना की जानकारी दी गई है। इस रूपरेखा से पता चलता है कि यह योजना साइबर सुरक्षा और परमाणु खतरे जैसे कई अन्य क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीकियों की जिम्मेदार तैनाती सुनिश्चित करने में मदद करेगी। आइये इस बारे में और जानते हैं।

खासियत

अधिकारियों के फैसले को पलट सकेगा बोर्ड

इस योजना की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसके तहत कंपनी के बोर्ड को अधिकारियों के तरफ से लिए गए सुरक्षा निर्णयों को उलटने की अनुमति मिलती है। यह AI के विकास और तैनाती में जोखिम कम करेगा और जवाबदेही भी तय करेगा, क्योंकि यह निर्णय लेने की प्रक्रिया में निगरानी की एक और परत को जोड़ता है। कंपनी सुरक्षा रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए एक सलाहकार समूह भी बना रही है।

खतरा

ChatGPT जैसे चैटबॉट के आने से बढ़ रहा साइबर अपराध का खतरा

OpenAI के ChatGPT जैसे कई अन्य चैटबॉट के आने से साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है। कंपनी ने इसी साल अपने शक्तिशाली चैटबॉट GPT-4 को पेश किया है, जो टेक्स्ट लिखने के साथ-साथ इमेज बनाने में भी मदद करता है। इस तरह के AI टूल के आने से फेक न्यूज के फैलने की आशंका रहती है। मई में एक सर्वेक्षण में पाया गया कि दो-तिहाई से अधिक अमेरिकी AI के संभावित नकारात्मक प्रभावों के बारे में चिंतित हैं।