Page Loader
OpenAI का नया AI मॉडल o3 मिनी जल्द लॉन्च होगा, सैम ऑल्टमैन ने दी जानकारी 
OpenAI का नया AI मॉडल o3 मिनी जल्द लॉन्च होगा

OpenAI का नया AI मॉडल o3 मिनी जल्द लॉन्च होगा, सैम ऑल्टमैन ने दी जानकारी 

Jan 18, 2025
09:29 am

क्या है खबर?

OpenAI जल्द ही अपने नए रीजनिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल o3 मिनी को लॉन्च करने वाली है। OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि नए AI मॉडल को अंतिम रूप दे दिया गया है। कुछ हफ्तों में इसके एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) और ChatGPT को साथ में जारी किया जाएगा। कंपनी जनवरी, 2025 के अंत तक o3 मिनी और इसके बाद o3 मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

खासियत

o3 मिनी की खासियत

o3 मिनी एक स्मार्ट AI मॉडल है, जिसे जटिल समस्याओं को हल करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पहले के o1 मॉडल से ज्यादा शक्तिशाली होगा और विज्ञान, कोडिंग, गणित जैसी जटिल समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से कर सकेगा। इसे अधिक सटीकता और समय बचाने के लिए पेश किया जाएगा। OpenAI ने यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे और बेहतर बनाया है और इसे आसान उपयोग के लिए टेम्पलेट्स के साथ पेश करेगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट