Page Loader
OpenAI अपना ब्राउजर कर सकती है लॉन्च, गूगल को देगी टक्कर 
OpenAI अपना ब्राउजर कर सकती है लॉन्च

OpenAI अपना ब्राउजर कर सकती है लॉन्च, गूगल को देगी टक्कर 

Nov 22, 2024
12:50 pm

क्या है खबर?

OpenAI अपना ब्राउजर लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे वह अपने चैटबॉट से जोड़ेगी। यह कदम 1 नवंबर को SearchGPT के लॉन्च के बाद उठाया गया है और इसका उद्देश्य गूगल क्रोम जैसे ब्राउजर्स से प्रतिस्पर्धा करना है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने ऐप डेवलपर्स और बड़ी वेबसाइटों जैसे प्राइसलाइन और रेडफिन के साथ इसके प्रोटोटाइप पर चर्चा की है। इससे OpenAI की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, क्योंकि वह पहले ही सर्च मार्केट में भी कदम रख चुकी है।

प्रतिस्पर्धा

यह गूगल क्रोम से करेगा प्रतिस्पर्धा

OpenAI का ब्राउजर अभी योजना चरण में है, लेकिन यह एक बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि यह गूगल क्रोम से प्रतिस्पर्धा करेगा। अमेरिकी न्याय विभाग ने गूगल पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें उसके सर्च और ब्राउजर प्रभुत्व को खत्म करने की सिफारिश की गई है। गूगल के पास अमेरिकी ब्राउजर मार्केट का 50 प्रतिशत और सर्च मार्केट का 90 प्रतिशत हिस्सा है। इस मुकदमे के कारण OpenAI के ब्राउजर की योजना और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

मौका

OpenAI के लिए बड़ा मौका

अमेरिकी प्रशासन ने गूगल पर आरोप लगाया है कि उसने अपने गैरकानूनी व्यवहार से प्रतिद्वंद्वियों को बड़े वितरण चैनलों और साझेदारों से वंचित किया। गूगल क्रोम को बेचने की स्थिति ने OpenAI के लिए बड़ा मौका दिया है। OpenAI का SearchGPT यूजर्स को तेज, सही उत्तर और वेब लिंक प्रदान करता है। ChatGPT प्लस और टीम यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध है और जल्द ही सभी के लिए शुरू होगा। यह प्राकृतिक भाषा और अप-टू-डेट जानकारी को जोड़ता है।