Page Loader
OpenAI बढ़ा सकती है ChatGPT सब्सक्रिप्शन की कीमत, सैम ऑल्टमैन ने दिए संकेत
ChatGPT सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ा सकती है OpenAI

OpenAI बढ़ा सकती है ChatGPT सब्सक्रिप्शन की कीमत, सैम ऑल्टमैन ने दिए संकेत

Jan 06, 2025
02:20 pm

क्या है खबर?

OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत बढ़ाने के संकेत दिए हैं। ऑल्टमैन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है यूजर्स उम्मीद से अधिक सेवा का उपयोग कर रहे हैं, जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा है। 200 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) मासिक प्रो प्लान, जिसमें विशेष o1 प्रो मोड शामिल है और 20 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) मासिक प्लान के बावजूद, कंपनी को लागतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

प्रतिस्पर्धा

चीनी AI मॉडल्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा

OpenAI को सस्ते चीनी AI मॉडल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। चीनी कंपनियां, जैसे अलीबाबा क्लाउड और बायडू, अपने AI मॉडल्स को अमेरिकी सेवाओं से 85 प्रतिशत सस्ते दर पर पेश कर रही हैं। चीन में 252 से अधिक जेनरेटिव AI सेवाओं को मंजूरी दी गई है। इन मॉडलों की कम लागत और व्यापक उपलब्धता ने बाजार में दबाव बढ़ा दिया है, जिससे OpenAI अपनी सेवाओं के मूल्य बदलाव पर विचार कर रही है।

 राजस्व 

OpenAI की राजस्व वृद्धि और लागत का संघर्ष

OpenAI ने 2024 में 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,500 करोड़ रुपये) का मासिक राजस्व और 1,700 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, कंपनी अभी भी लागतों के कारण संघर्ष कर रही है। अगस्त, 2024 तक ChatGPT ने 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी का अनुमान है कि 2025 तक इसका वार्षिक राजस्व 11.6 अरब डॉलर (लगभग 990 अरब रुपये) तक पहुंच सकता है। हालांकि, मौजूदा सब्सक्रिप्शन मॉडल से नुकसान जारी है, जिससे कीमतों में वृद्धि हो सकती है।