Page Loader
OpenAI ने मैकOS के लिए लॉन्च किया ChatGPT ऐप
OpenAI ने मैकOS के लिए लॉन्च किया ChatGPT ऐप

OpenAI ने मैकOS के लिए लॉन्च किया ChatGPT ऐप

Jun 26, 2024
09:41 am

क्या है खबर?

OpenAI ने आज मैकOS यूजर्स के लिए ChatGPT का डेस्कटॉप ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप का उपयोग फिलहाल वही यूजर्स कर सकते हैं, जो ऐपल सिलिकॉन मैक चला रहे हों और उनका कंप्यूटर मैकOS सोनोमा या उससे ऊपर के वर्जन पर हो। इंटेल यूजर्स फिलहाल इस ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। ऐप इंस्टॉल होने के बाद मैक में 'ऑप्शन' और 'स्पेस' बटन एक साथ दबाकर ChatGPT खोला जा सकता है।

ऐप

नया ChatGPT ऐप क्या कुछ करने में है सक्षम?

मैकOS के लिए पेश किया गया ChatGPT ऐप वेबसाइट के समान लगभग सभी काम करने में सक्षम है। आप ChatGPT ऐप का उपयोग करके अपने डेस्कटॉप पर फाइल्स, फोटो और स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप OpenAI से मैकOS के लिए ChatGPT डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे। बता दें कि कंपनी इस साल के अंत तक विंडोज यूजर्स के लिए भी ChatGPT ऐप लॉन्च कर सकती है।

समझौता

OpenAI और ऐपल के बीच समझौता

ऐपल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और डिवाइसों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़ने के लिए हाल ही में OpenAI के साथ समझौता किया है। ऐपल OpenAI के साथ मिलकर हाल ही में पेश किए गए अपने AI सूट ऐपल इंटेलिजेंस पर भी मिलकर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अपने आईफोन और मैकबुक यूजर्स के लिए इस साल के अंत तक ऐपल इंटेलिजेंस को लॉन्च कर सकती है।