LOADING...
OpenAI ने अपना नया AI मॉडल o3-प्रो किया लॉन्च, क्या है इसकी खासियत?
OpenAI ने अपना नया AI मॉडल o3-प्रो किया लॉन्च

OpenAI ने अपना नया AI मॉडल o3-प्रो किया लॉन्च, क्या है इसकी खासियत?

Jun 11, 2025
11:19 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपना नया AI मॉडल o3-प्रो मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी अब तक का सबसे सक्षम मॉडल मान रही है। यह मॉडल o3 का एक अपग्रेडेड वर्जन है, जो अब ChatGPT प्रो और टीम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। o3-प्रो, पहले से मौजूद o1-प्रो की जगह लेगा। डेवलपर्स के लिए यह API में भी लाइव है। कंपनी ने बताया कि एजुकेशन और एंटरप्राइज यूजर्स को यह मॉडल एक सप्ताह बाद उपलब्ध कराया जाएगा।

खासियत

नए मॉडल की क्या है खासियत?

o3-प्रो एक तर्क मॉडल है, जो समस्याओं को चरण-दर-चरण तरीके से हल करता है। इसकी वजह से यह कोडिंग, भौतिकी, विज्ञान और गणित जैसे क्षेत्रों में ज्यादा सटीक और भरोसेमंद तरीके से काम करता है। इस मॉडल की कीमत API में प्रति 10 लाख इनपुट टोकन 20 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) और आउटपुट टोकन 80 डॉलर (लगभग 6,800 रुपये) रखी गई है। यह मॉडल स्पष्टता, गहराई, निर्देशों का पालन और सटीकता के मामले में o3 मॉडल से काफी बेहतर है।

टेस्ट

बेंचमार्क टेस्ट में टॉप पर मॉडल

o3-प्रो मॉडल में कुछ सीमाएं भी हैं। यह फिलहाल इमेज नहीं बना सकता और चैट में अस्थायी बातचीत बंद है, लेकिन इसके बावजूद यह AI बेंचमार्क टेस्ट में सबसे ऊपर है। OpenAI के मुताबिक, AIME 2024 और GPQA डायमंड जैसे परीक्षणों में इसने गूगल जेमिनी 2.5 प्रो और एंथ्रोपिक के क्लाउड 4 ओपस को पीछे छोड़ दिया है। यह मॉडल वेब सर्च, फाइल विश्लेषण, पायथन कोडिंग और विजुअल तर्क जैसे काम भी कर सकता है।