Page Loader
OpenAI ने अपना नया AI मॉडल GPT-4.5 किया लॉन्च, सटीक जवाब देने में है सक्षम
OpenAI का नया AI मॉडल GPT-4.5 हुआ लॉन्च (तस्वीर: OpenAI)

OpenAI ने अपना नया AI मॉडल GPT-4.5 किया लॉन्च, सटीक जवाब देने में है सक्षम

Feb 28, 2025
09:01 am

क्या है खबर?

OpenAI ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल GPT-4.5 को लॉन्च कर दिया है, जिसका कोड नाम 'ओरायन' है। यह अब तक का सबसे बड़ा AI मॉडल है, जिसे पहले के मुकाबले ज्यादा डाटा और कंप्यूटर शक्ति से तैयार किया गया है। हालांकि, OpenAI ने इसे लॉन्च के समय 'अग्रणी AI मॉडल' नहीं माना था। GPT-4.5 को ChatGPT प्रो ग्राहकों के लिए जारी किया गया है, जबकि अन्य यूजर्स को यह मॉडल अगले सप्ताह तक मिलने लगेगा।

प्रदर्शन

नए मॉडल की सटीकता और प्रदर्शन

GPT-4.5 ने सिंपलQA बेंचमार्क टेस्ट में 62.5 प्रतिशत सटीकता हासिल की, जो अन्य मॉडलों से बेहतर है। इसकी तुलना में GPT-4o की सटीकता 38.2 प्रतिशत, OpenAI o1 की 47 प्रतिशत और o3-मिनी की सिर्फ 15 प्रतिशत रही। यह मॉडल तथ्यात्मक सवालों पर बेहतर जवाब देता है और अन्य मॉडलों की तुलना में कम गलती करता है। OpenAI का कहना है कि यह मॉडल अधिक भरोसेमंद है और भ्रमित करने वाले जवाब देने की संभावना कम है।

खासियत

GPT-4.5 की क्या है खासियत?

GPT-4.5 में बेहतर गणितीय क्षमताएं, गहरी समझ और अधिक भावनात्मक बुद्धिमत्ता है। यह लेखन, डिजाइन और कोडिंग में भी मजबूत प्रदर्शन करता है। OpenAI के परीक्षण में यह मॉडल अन्य AI की तुलना में ज्यादा सटीक और प्राकृतिक भाषा में जवाब देने वाला साबित हुआ। हालांकि, यह कुछ उन्नत AI मॉडल जैसे डीपसीक और एंथ्रोपिक के क्लाउड 3.7 सॉनेट से पीछे रह गया, लेकिन फिर भी यह गैर-रीजनिंग AI मॉडल में सबसे आगे है।

कीमत

उपलब्धता और कीमत

GPT-4.5 को ChatGPT प्रो ग्राहक 200 डॉलर (लगभग 17,500 रुपये) प्रति माह देकर इस्तेमाल कर सकते हैं। OpenAI के API यूजर्स के लिए, यह मॉडल 75 डॉलर (लगभग 6,500 रुपये) प्रति 10 लाख इनपुट टोकन और 150 डॉलर (लगभग 13,000 रुपये) प्रति 10 लाख आउटपुट टोकन में मिलेगा। इसकी तुलना में GPT-4o की कीमत काफी कम है। OpenAI इसके संचालन खर्च के कारण यह तय कर रही है कि भविष्य में इसे API में बनाए रखा जाए या नहीं।