Page Loader
OpenAI ने ChatGPT में पेश किया टास्क फीचर, जानिए क्या होगा इसका फायदा 
ChatGPT में आप भविष्य में होने वाले कार्याें को शेड्यूल कर पाएंगे

OpenAI ने ChatGPT में पेश किया टास्क फीचर, जानिए क्या होगा इसका फायदा 

Jan 15, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

OpenAI ने अपने ChatGPT प्लेटफॉर्म के लिए एक नया बीटा फीचर टास्क लॉन्च किया है। इससे प्लेटफॉर्म सक्रिय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंस के तौर पर काम करेगा। यह किसी निर्धारित काम के लिए रिमाइंडर देगा। आप ChatGPT को भविष्य में कोई काम करने या किसी विशिष्ट समय पर रिमाइंडर सेट करने का आदेश दे सकते हैं। इस रिमाइंडर में आप अलर्ट से लेकर दैनिक मौसम रिपोर्ट या कॉन्सर्ट टिकट बिक्री जैसी आगामी योजना को शामिल कर सकते हैं।

तरीका 

फीचर कैसे करेगा काम?

टास्क फीचर का उपयोग करने के लिए आपको मॉडल पिकर से 'GPT-4o विद शेड्यूल्ड टास्क' का चयन करना होगा और फिर ChatGPT को उस कार्य के बारे में निर्देश देना होगा, जिसे आप कब करना चाहते हैं। सभी निर्धारित कार्यों को सीधे आपकी चैट के भीतर या प्रोफाइल मेनू में 'टास्क' सेक्शन के माध्यम से प्रबंधित किया जा सकता है। ChatGPT आपकी बातचीत के आधार पर टास्क का सुझाव भी दे सकता है, जिससे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं।

सीमा 

एक समय में केवल इतने कार्य होंगे शेड्यूल

आप भाषा संकेतों के साथ सभी प्लेटफार्मों पर कार्यों को शेड्यूल कर सकते हैं, जबकि वेब वर्जन में यह टास्क मैनेजर तक ही सीमित है। एक बार कार्य सेट हो जाने पर आपको वेब, डेस्कटॉप और मोबाइल पर मैसेज के जरिए सूचनाएं प्राप्त होंगी। एक समय में केवल 10 एक्टिव कार्यों को शेड्यूल करने की सीमा है। यह नई सुविधा इन कार्यों को निर्धारित समय पर चलाकर अधिक वैयक्तिकृत, समयबद्ध यूजर अनुभव प्रदान करती है।