
OpenAI ने ChatGPT का चैट हिस्ट्री फीचर सभी यूजर्स के लिए किया पेश
क्या है खबर?
OpenAI अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT के यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है।
कंपनी ने हाल ही में सभी यूजर्स के लिए ChatGPT के चैट हिस्ट्री फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
OpenAI का कहना है कि बिना किसी शर्त के ChatGPT के फ्री और प्लस सब्सक्राइबर अब अपने किसी मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
खासियत
बिना से किए गए चैट को भी शुरू कर सकते हैं यूजर्स
ChatGPT में चैट हिस्ट्री फीचर को ऑन करके यूजर्स अपनी पिछली चैट को वहीं से शुरू कर सकते हैं, जहां से उन्होंने छोड़ा था। फीचर चालू रहने से चैटबॉट उसी तरह से जवाब देगा जैसे इस चैट को कभी बीच में रोक नहीं गया हो।
कंपनी ने कहा है कि यूजर्स उन चैट्स को भी वहीं से शुरू कर सकते हैं, जिसे उन्होंने पहले सेव नहीं किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स तेजी से अपना काम कर सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
You can also start a Temporary Chat for one-off conversations, which won’t appear in your history. pic.twitter.com/Sq2QorFkk8
— OpenAI (@OpenAI) April 30, 2024