
OpenAI ने एलन मस्क के खिलाफ दायर किया जवाबी मुकदमा, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने बुधवार (9 अप्रैल) को एलन मस्क के खिलाफ एक जवाबी मुकदमा दायर किया है।
OpenAI का कहना है कि मस्क की हरकतें कंपनी को धीमा करने और AI तकनीक पर निजी नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश हैं।
यह मुकदमा मस्क के उस कथित 'फर्जी अधिग्रहण प्रस्ताव' के बाद आया है, जिसे OpenAI ने अस्वीकार कर दिया था। अब यह कानूनी लड़ाई 2026 के वसंत में अदालत में पहुंचेगी।
मामला
मामले की पृष्ठभूमि और मस्क की मांग
मस्क OpenAI की संस्थापक टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने ने पहले दावा किया था कि कंपनी को लाभ के बजाय मानवता के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने पिछले साल मुकदमा दायर कर कंपनी को अपने पुराने मिशन पर लौटने को मजबूर करने की मांग की थी।
जून में यह मुकदमा वापस लिया गया, लेकिन अगस्त में दोबारा दायर किया गया। मस्क ने OpenAI को खरीदने के लिए करीब 8,400 अरब रुपये की बोली भी लगाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Elon’s nonstop actions against us are just bad-faith tactics to slow down OpenAI and seize control of the leading AI innovations for his personal benefit. Today, we counter-sued to stop him.
— OpenAI Newsroom (@OpenAINewsroom) April 9, 2025
आरोप
OpenAI का मस्क पर गंभीर आरोप
OpenAI ने तर्क दिया है कि मस्क की कार्रवाइयां जानबूझकर कंपनी के भविष्य को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई हैं।
कंपनी के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया है कि मस्क को किसी भी गैरकानूनी और अनुचित गतिविधि से रोका जाए और उनसे पहले हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाए।
OpenAI का कहना है कि मस्क सिर्फ अपने फायदे के लिए अग्रणी AI तकनीक पर नियंत्रण चाहते हैं, जो पूरे समाज के लिए घातक हो सकता है।
योजना
परोपकार और समाज के लिए OpenAI की योजना
OpenAI का उद्देश्य दुनिया की सबसे असरदार गैर-लाभकारी संस्था बनना है, जो समाज की जटिल समस्याओं को सुलझाने में AI का प्रयोग करे।
OpenAI का कहना है कि उसका नवाचार लोगों के लिए होना चाहिए, न कि उनके खिलाफ। इसके लिए एक आयोग बनाया जा रहा है जो स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े सुझाव बोर्ड को देगा।
बोर्ड इन सुझावों के आधार पर 2025 के अंत तक गैर-लाभकारी दिशा तय करेगा।