Page Loader
OpenAI ने ChatGPT के लिए बना लिया है वाटरमार्क टूल, लेकिन नहीं करेगी पेश
OpenAI ने ChatGPT के लिए बना लिया है वाटरमार्क टूल

OpenAI ने ChatGPT के लिए बना लिया है वाटरमार्क टूल, लेकिन नहीं करेगी पेश

Aug 05, 2024
11:58 am

क्या है खबर?

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट के दुरुपयोग को रोकने के लिए लगातार नए-नए कदम उठा रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI के पास एक ऐसा टूल है, जो ChatGPT द्वारा लिखे गए किसी भी कंटेंट को आसानी से और सटीकता के साथ पहचान सकता है। यह एक टेक्स्ट वाटर मार्किंग टूल होगा, जिससे यूजर्स को ChatGPT का उपयोग कर धोखाधड़ी करने से रोका जाएगा।

टूल

टूल के रिलीज होने की नहीं है जानकारी 

OpenAI ने ChatGPT के लिए टेक्स्ट वाटर मार्किंग टूल को पूरी तरह तैयार कर लिया है, लेकिन वह अभी तक या निश्चित नहीं कर सकी है कि इस सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाए या नहीं। कंपनी ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि उसके टूल ने सीधे जनरेट किए गए कंटेंट को आसानी से पहचान लिया, लेकिन अगर कंटेंट के साथ अधिक छेड़छाड़ की जाती है तो टूल ठीक तरह से पहचान नहीं सकता।

मतभेद

कंपनी के भीतर है मतभेद 

OpenAI ने भले ही ChatGPT के लिए वाटरमार्क टूल को बना लिया हो, लेकिन वह इसे लॉन्च नहीं करेगी, क्योंकि कंपनी के भीतर ही इसे लेकर मतभेद है। कंपनी के कुछ अधिकारियों का मानना है कि इस टूल के आने से यूजर्स पकड़े जा सकते हैं और ऐसा होने पर ChatGPT के यूजर्स की संख्या कम हो सकती है। OpenAI भविष्य में इस टूल को पेश करने को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।