ChatGPT के साप्ताहिक यूजर्स की संख्या 6 महीने में हुई दोगुनी, फीचर्स के कारण वृद्धि
क्या है खबर?
OpenAI के AI चैटबॉट ChatGPT के साप्ताहिक यूजर्स की संख्या सिर्फ 6 महीने में दोगुनी हो गई है।
आंद्रेसेन होरोविट्ज (a16z) की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त, 2024 में इसके 20 करोड़ साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स थे, जो फरवरी, 2025 तक बढ़कर 40 करोड़ हो गए।
पहले इसे 10 करोड़ से 20 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने में 9 महीने लगे थे, लेकिन अब यह संख्या सिर्फ 6 महीनों में दोगुनी हो गई। यह वृद्धि बेहतर फीचर्स के कारण देखने को मिली है।
लोकप्रियता
मोबाइल पर बढ़ती लोकप्रियता
ChatGPT की लोकप्रियता केवल वेब तक सीमित नहीं है, बल्कि मोबाइल पर भी इसका तेजी से विस्तार हो रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके कुल 40 करोड़ साप्ताहिक यूजर्स में से 17.5 करोड़ लोग इसे मोबाइल पर इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले 1 साल में मोबाइल यूजर्स की संख्या हर महीने 5-15 प्रतिशत तक बढ़ी है।
हालांकि, डीपसीक ने 2025 तक ChatGPT के मोबाइल यूजर्स का 15 प्रतिशत हिस्सा छीन लिया।
बाजार
बाजार में ChatGPT का दबदबा
नए बाजार विश्लेषण के अनुसार, ChatGPT अब भी AI चैटबॉट्स की दुनिया में पहले नंबर पर बना हुआ है। AI डेवलपर्स और कोडर्स के लिए ChatGPT को सबसे उपयोगी माना गया है।
सिमिलरवेब डाटा के मुताबिक, वेब और मोबाइल दोनों पर ChatGPT के सबसे ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं।
हालांकि, पेरप्लेक्सिटी और क्लाउड जैसे अन्य AI चैटबॉट्स भी तेजी से बाजार में उभर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ChatGPT की पकड़ सबसे मजबूत बनी हुई है।