ChatGPT के साप्ताहिक यूजर्स की संख्या हुई 40 करोड़, OpenAI को मिल सकती है नई फंडिंग
क्या है खबर?
OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT और अन्य सेवाओं के साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स 40 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं, जो दिसंबर से 33 प्रतिशत की वृद्धि है।
कंपनी ने बताया है कि उसके 20 लाख से ज्यादा भुगतान करने वाले एंटरप्राइज ग्राहक भी हैं, जो सितंबर की तुलना में दोगुने हैं।
OpenAI का लक्ष्य इस साल 1 अरब साप्ताहिक यूजर्स तक पहुंचना है, जिससे यह AI क्षेत्र की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में शामिल हो गई है।
दबाव
बढ़ती लागत और वित्तीय दबाव
यूजर्स की संख्या बढ़ने से OpenAI की लागत भी बढ़ रही है। अधिक मांग के कारण कंपनी को महंगे हार्डवेयर पर ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के अंत तक OpenAI को 3.7 अरब डॉलर (लगभग 320 अरब रुपये) की बिक्री पर 5 अरब डॉलर (लगभग 430 अरब रुपये) का घाटा होने की उम्मीद है।
ChatGPT प्रो अभी भी कंपनी के लिए लाभदायक साबित नहीं हुआ है, क्योंकि इसे चलाने का लागत बहुत ज्यादा है।
योजना
फंडिंग और भविष्य की योजना
OpenAI को लगभग 3,500 अरब रुपये की नई फंडिंग मिलने की उम्मीद है, जिसमें सॉफ्टबैंक जैसी कंपनियां निवेश कर सकती हैं।
इस निवेश से OpenAI का मूल्यांकन लगभग 29,000 अरब रुपये तक बढ़ सकता है। कंपनी ने हाल ही में o3-मिनी नामक नया मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।
OpenAI को उम्मीद है कि 2029 तक उसकी वार्षिक बिक्री लगभग 8,600 अरब रुपये तक पहुंच जाएगी और वह लाभ कमाना शुरू कर देगी।