भारत दौरे पर आए OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन, AI को लेकर कही ये महत्वपूर्ण बातें
क्या है खबर?
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन भारत दौरे पर आए हैं।
इस दौरान उन्होंने देश की AI क्षमता की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत को छोटे और समझदारी से काम करने वाले AI मॉडल बनाने में आगे रहना चाहिए।
उनके मुताबिक, "भारत को छोटे और तर्कशील मॉडल बनाने में अग्रणी होना चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि AI की ट्रेनिंग पर खर्च बढ़ रहा है, लेकिन इससे मिलने वाला फायदा भी बहुत ज्यादा होगा।
विकास
भारत में AI का तेजी से विकास
भारत अब OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है, जिससे यह साफ है कि लोग यहां AI को तेजी से अपना रहे हैं।
ऑल्टमैन ने भारतीय स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स के काम की तारीफ करते हुए कहा, "यह देखना आश्चर्यजनक है कि भारत ने अब तक क्या किया है।"
उन्होंने कहा कि भारत को सिर्फ AI का इस्तेमाल करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसमें नया योगदान भी देना चाहिए।
मॉडल्स
छोटे और सस्ते AI मॉडल होंगे फायदेमंद
ऑल्टमैन ने कहा कि AI मॉडल को ट्रेन करने में अभी भी बहुत पैसा लगता है, लेकिन हर साल इसकी लागत कम हो रही है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि "इसका मतलब यह नहीं कि AI हार्डवेयर की जरूरत कम होगी, बल्कि इसकी मांग और बढ़ेगी।"
उन्होंने यह भी बताया कि OpenAI छोटे और ज्यादा किफायती AI मॉडल पर काम कर रहा है, लेकिन इसमें अभी बहुत ज्यादा प्रगति नहीं हुई है।
तैयारी
भारत अपने AI भविष्य की तैयारी कर रहा
दिल्ली में अपने दौरे के दौरान ऑल्टमैन ने सरकार, AI एक्सपर्ट्स और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि भारत को AI स्टैक के भीतर सब कुछ करने पर ध्यान देना चाहिए, यानी सिर्फ AI इस्तेमाल करने के बजाय इसे बनाने और विकसित करने में भी भूमिका निभानी चाहिए।
उनकी यात्रा ऐसे समय में हुई है जब भारत AI में तेजी से आगे बढ़ रहा है और सरकार इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है।