OpenAI ने रद्द की o3 मॉडल की रिलीज, अब सीधे GPT-5 लॉन्च करेगी कंपनी
क्या है खबर?
OpenAI ने अपने o3 मॉडल की रिलीज रद्द कर दी है और अब सीधे GPT-5 लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी का कहना है कि वह अपने उत्पादों को सरल बनाना चाहती है और सभी तकनीकों को एक ही मॉडल में जोड़ने पर काम कर रही है।
CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि ChatGPT में अलग-अलग मॉडल चुनने की जटिलता को खत्म किया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान मॉडल पिकर सिस्टम को लेकर यूजर्स में असंतोष है।
प्लान
GPT-5 के लिए नए प्लान
GPT-5 के तहत, ChatGPT प्लस और प्रो सब्सक्राइबर्स को अलग-अलग इंटेलिजेंस मिलेगी। प्लस यूजर्स को हाई इंटेलिजेंस, जबकि प्रो यूजर्स को और अधिक इंटेलिजेंस मिलेगी।
ऑल्टमैन ने बताया कि नए मॉडल में वॉयस, सर्च और डीप रिसर्च जैसी कई नई सुविधाएं होंगी। कंपनी का लक्ष्य AI को इस तरह विकसित करना है कि वह यह समझ सके कि कब किसी टास्क में गहराई से सोचने की जरूरत है।
यह टूल्स को एकीकृत करके AI को अधिक स्मार्ट और उपयोगी बनाएगा।
मॉडल
पहले आएगा GPT-4.5 'ओरियन'
GPT-5 से पहले, OpenAI अगले कुछ हफ्तों में GPT-4.5 कोड नाम 'ओरियन' लॉन्च करेगी।
यह कंपनी का आखिरी 'नॉन-चेन-ऑफ-थॉट' मॉडल होगा, जो गणित और भौतिकी जैसे जटिल विषयों में कम विश्वसनीय माना जाता है। o3 और अन्य रीजनिंग मॉडल के विपरीत, यह मॉडल लॉजिक-बेस्ड टास्क में उतना मजबूत नहीं होगा।
ऑल्टमैन ने बताया कि GPT-5 में इन कमियों को दूर किया जाएगा और यह AI की क्षमताओं को अगले स्तर तक ले जाएगा।