OpenAI लॉन्च कर सकती है आईफोन जैसा AI हार्डवेयर डिवाइस, बनेगा स्मार्टफोन का विकल्प
क्या है खबर?
OpenAI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस एक हार्डवेयर डिवाइस बनाने की योजना बना रही है, जो स्मार्टफोन का विकल्प हो सकता है।
निक्केई एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI इस प्रोजेक्ट में ऐपल के पूर्व डिजाइन चीफ जॉनी आइव के साथ काम कर रही है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने कहा कि डिवाइस यूजर इंटरैक्शन को आसान बनाने के लिए जनरेटिव AI का इस्तेमाल करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि नया डिवाइस महंगा हो सकता है।
AI हार्डवेयर
AI हार्डवेयर में OpenAI की दिलचस्पी
OpenAI के CEO पहले भी AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट्स में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। उन्होंने ह्यूमेन इंक नामक स्टार्टअप में निवेश किया था, जो AI-आधारित डिवाइस बना रहा था।
हालांकि, ह्यूमेन AI पिन और रैबिट R1 को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली, क्योंकि इनमें बग और खराब यूजर अनुभव की शिकायतें आईं।
अब OpenAI नए हार्डवेयर पर काम कर रहा है, लेकिन अधिकतर टेक कंपनियां मौजूदा स्मार्टफोन्स में AI सुविधाओं को जोड़ने पर ध्यान दे रही हैं।
मॉडल
OpenAI का नया AI मॉडल लॉन्च
OpenAI ने हाल ही में o3-मिनी नामक नया AI मॉडल लॉन्च किया है।
यह मॉडल बेहतर दक्षता के साथ सही निर्णय लेने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ChatGPT और API में उपलब्ध होगा और पुराने o1-मिनी मॉडल की जगह लेगा।
इसके साथ ही OpenAI, ऐपल के साथ मिलकर आईफोन में AI सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी काम कर रही है। कंपनी के हार्डवेयर डिवाइस को लेकर आने वाले समय में अधिक जानकारी सामने आ सकती है।