OpenAI ने की स्टारगेट प्रोजेक्ट की घोषणा, जानिए इसमें क्या होगा
क्या है खबर?
सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली OpenAI ने 'स्टारगेट प्रोजेक्ट' पेश किया है। इसमें अगले 4 सालों तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50,000 करोड़ डॉलर (करीब 43 लाख करोड़ रुपये) खर्च किए जाएंगे।
इसके तहत विशेष रूप से जेनरेटिव AI कंप्यूटिंग क्षमताओं का विस्तार करने के लिए डाटा सेंटर्स का निर्माण किया जाएगा।
इस पहल को शुरू करने के लिए शुरुआत में 10,000 डॉलर (करीब 8.65 लाख करोड़ रुपये) तुरंत आवंटित करने की तैयारी है।
शुरुआत
टेक्सास से पहले चरण की हाे चुकी है शुरुआत
स्टारगेट के विकास का नेतृत्व सॉफ्टबैंक, OpenAI, ओरेकल और अबू धाबी के MGX द्वारा किया जा रहा है। सॉफ्टबैंक वित्तीय जरूरतों को पूरा करेगा, जबकि OpenAI इसका संचालन देखेगी।
सॉफ्टबैंक के संस्थापक मासायोशी सोन को इस परियोजना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसका निर्माण चरण पहले ही शुरू हो चुका है, जिसकी शुरुआत टेक्सास से हो रही है। इसकी प्रांरभिक साइट टेक्सास के एबिलीन में ओरेकल की परियोजना है, जो क्रूसो से लीज पर लिया गया स्थान है।
भागीदार
कई टेक कंपनियों की रहेगी भागीदारी
व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन ने खुलासा किया कि टेक्सास साइट पर 10 डाटा सेंटर निर्माणाधीन हैं।
OpenAI ने आगे विस्तार करने की योजना का भी संकेत देते हुए कहा है हम अतिरिक्त परिसरों के लिए देशभर में संभावित साइट्स का मूल्यांकन कर रहे हैं और समझौतों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
सॉफ्टबैंक के अलावा इस प्रोजेक्ट में माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, ओरेकल और OpenAI सहित कई टेक दिग्गज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
OpenAI ने साझा की प्रोजेक्ट को लेकर यह जानकारी
Announcing The Stargate Project
— OpenAI (@OpenAI) January 21, 2025
The Stargate Project is a new company which intends to invest $500 billion over the next four years building new AI infrastructure for OpenAI in the United States. We will begin deploying $100 billion immediately. This infrastructure will secure…