OpenAI ने का AI एजेंट 'ऑपरेटर' भारत समेत कई देशों में हुआ लॉन्च
क्या है खबर?
OpenAI ने आज भारत, कनाडा, जापान, ब्रिटेन और कई अन्य देशों में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एजेंट 'ऑपरेटर' लॉन्च किया है।
यह ChatGPT प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध है और फिलहाल सिर्फ 200 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) प्रति माह वाले प्लान में शामिल है।
ऑपरेटर यूजर्स की ओर से कई ऑनलाइन काम कर सकता है, जैसे टिकट बुक करना, खरीदारी करना और व्यय रिपोर्ट तैयार करना। इसे सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था।
खासियत
क्या है इसकी खासियत?
ऑपरेटर एक स्मार्ट AI टूल है, जो ऑनलाइन कार्यों को तेज और सरल बना सकता है।
इसे उपयोग करने के लिए यूजर को एक विशेष वेबपेज पर जाना होगा। यह एक अलग ब्राउजर विंडो में काम करता है, जिसे यूजर जब चाहें नियंत्रित कर सकते हैं।
OpenAI इसे भविष्य में और अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की योजना बना रही है, जिससे इसका उपयोग आसान हो सके और ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
मुकाबला
अन्य कंपनियों से मुकाबला
इस क्षेत्र में कई कंपनियां AI एजेंट विकसित कर रही हैं। गूगल, एंथ्रोपिक और रैबिट जैसी कंपनियां भी इसी तरह के टूल्स पर काम कर रही हैं।
हालांकि, गूगल के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, एंथ्रोपिक अपने AI को API एक्सेस के जरिए उपलब्ध कराता है, जबकि रैबिट का मॉडल केवल उनके डिवाइस यूजर्स के लिए सीमित है।
बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच OpenAI ने ऑपरेटर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है।