OpenAI ने ChatGPT में जोड़ा रीड अलाउड फीचर, जानें कैसे करता है काम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट ChatGPT के लिए रीड अलाउड नामक एक नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर को उन यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो अक्सर चलते रहते हैं या ऑडियो इंटरैक्शन पसंद करते हैं। यह फीचर ChatGPT के वेब वर्जन के साथ-साथ iOS और एंड्रॉयड ऐप पर भी उपलब्ध है।
रीड अलाउड फीचर की खासियत
ChatGPT का रीड अलाउड फीचर 37 भाषाओं में बोलने में सक्षम और यह GPT-4 और GPT-3.5 दोनों मॉडलों के साथ संगत है, जो भाषा बाधाओं और तकनीकी सीमाओं से परे बेहतर जवाब देते हैं। यह फीचर यूजर्स को 5 उपलब्ध वॉइस विकल्पों में से एक में जोर से पढ़ने की अनुमति देती है। इसका मतलब यह है कि जब आप ChatGPT से कुछ पूछते हैं, तो आप स्क्रीन पर प्रतिक्रिया पढ़ने के बजाय इसे सुन सकते हैं।
ChatGPT के रीड अलाउड फीचर का कैसे करें उपयोग?
मोबाइल ऐप में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट पर एक साधारण टैप और होल्ड जेस्चर की मदद से रीड अलाउड फीचर का उपयोग किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को प्ले, पॉज और रिवाइंड जैसे प्लेबैक विकल्पों पर कंट्रोल मिलता है। वेब यूजर्स टेक्स्ट के नीचे मौजूद स्पीकर आइकन पर क्लिक करके ChatGPT के रीड अलाउड फीचर का उपयोग कर सकते हैं। यह नया फीचर सभी यूजर्स के लिए ChatGPT का उपयोग आसान बनाता है।