OpenAI ने ChatGPT में जोड़ा ब्राउजिंग फीचर, यूजर्स को मिलेगी बिल्कुल नई जानकारी
क्या है खबर?
OpenAI ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को वेब ब्राउजिंग फीचर के साथ अपडेट किया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स ChatGPT का उपयोग करते समय वर्तमान समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कंपनी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि ChatGPT से मिलने वाली जानकारी अब सितंबर, 2021 से पहले के डाटा तक सीमित नहीं है।
ChatGPT पर पहले यूजर्स को सितंबर, 2021 के बाद की सही जानकारी नहीं मिलती थी।
उपयोग
इस एक्सटेंशन से फीचर का किया जा सकता है उपयोग
कंपनी ने जानकारी दी है कि ChatGPT के ब्राउजिंग फीचर का उपयोग यूजर्स ब्राउजर की बिंग एक्सटेंशन का उपयोग करके कर सकते हैं।
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के बिंग AI और ChatGPT का प्रमुख प्रतिद्वंदी गूगल बार्ड AI चैटबॉट भी इंटरनेट ब्राउजिंग फीचर के साथ आता है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स चैटबॉट के किसी जवाब को चेक कर सकते हैं, जिससे गलत जानकारी मिलने की आशंका बहुत ही कम हो जाती है।
प्रक्रिया
ChatGPT के ब्राउजिंग फीचर को कैसे एक्टिव करें?
बिंग एक्सटेंशन के साथ ब्राउजिंग फीचर को एक्टिव करने का विकल्प ChatGPT प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स GPT-4 के तहत 'सेलेक्टर्स' में पा सकते हैं।
ChatGPT मोबाइल ऐप यूजर्स को इस फीचर का उपयोग करने के लिए ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां नए फीचर्स पर टैप करके बिंग एक्सटेंशन को सेलेक्ट करना होगा।
हाल ही में OpenAI ने GPT-3.5 और GPT-4 का उपयोग करके इमेज को समझने की ChatGPT की क्षमता में सुधार किया है।