Page Loader
ChatGPT में आया नया सर्च फीचर, सटीक जानकारी ढूंढना होगा आसान
OpenAI ने ChatGPT में जोड़ा नया सर्च फीचर (तस्वीर: OpenAI)

ChatGPT में आया नया सर्च फीचर, सटीक जानकारी ढूंढना होगा आसान

Nov 01, 2024
09:01 am

क्या है खबर?

OpenAI ने ChatGPT में नया सर्च फीचर जोड़ा है, जो गूगल और बिंग को टक्कर दे रहा है। GPT-4 पर आधारित यह सर्च फीचर SearchGPT का उन्नत रूप है, जो चीजें सर्च करने आसान बना देता है। सर्च को मैन्युअल रूप से भी वेब सर्च आइकन से शुरू किया जा सकता है। इसमें न्यूज और ब्लॉग के लिंक शामिल हैं, साथ ही 'सोर्स' बटन से संदर्भों की पूरी सूची मिलती है। यह फीचर जानकारी सत्यापित करने में मदद करेगा।

उपयोगी

सभी तरह की जानकारी तेजी से ढूंढ पाएंगे यूजर्स

OpenAI ने ChatGPT में मौसम, स्टॉक, खेल, समाचार और मानचित्र के लिए नए विजुअल डिजाइन जोड़े हैं। जैसे न्यूयॉर्क के मौसम पर सर्च करने पर सप्ताहभर का मौसम इंटरैक्टिव रूप में दिखता है। OpenAI, बिंग जैसे थर्ड-पार्टी प्रदाताओं के साथ विभिन्न सर्च क्वेरी शेयर करता है, जिससे सही जवाब दे सके। सटीकता बढ़ाने के लिए यूजर्स के IP एड्रेस भी शेयर किए जाते हैं। ये सुधार ChatGPT के सर्च अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

उपलब्धता

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर

OpenAI ने ChatGPT सर्च सबसे पहले ChatGPT प्लस और टीम्स यूजर्स के लिए शुरू किया है। आने वाले हफ्तों में एंटरप्राइज़ और शिक्षा ग्राहकों और कुछ महीनों में मुफ्त यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी। ChatGPT सर्च वेबसाइट, मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप पर उपलब्ध है। OpenAI भविष्य में वॉयस मोड और लॉग-आउट यूजर्स के लिए भी इसे लाने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य शॉपिंग और यात्रा जैसे क्षेत्रों में खोज अनुभव को o-1 रीजनिंग मॉडल से बेहतर बनाना है।

उपयोग

क्रोम एक्सटेंशन से ChatGPT प्लस का कर सकते हैं उपयोग

OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने यूजर्स को आज (1 नवंबर) एक्स पर एक पोस्ट करके सलाह दी है कि ChatGPT प्लस का उपयोग वह किस तरह कर सकते हैं। ऑल्टमैन ने कहा है कि यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट के लिए क्रोम एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके ChatGPT प्लस का उपयोग करना चाहिए। यूजर्स आसानी से अपने डेस्कटॉप पर ChatGPT प्लस का क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ऑल्टमैन का पोस्ट