OpenAI ने ChatGPT में जोड़ा नया फीचर, यूजर्स और बेहतर तरीके से कर सकेंगे बातचीत
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने यूजर्स को ChatGPT के साथ बातचीत को अधिक व्यक्तिगत बनाने का नया तरीका दिया है।
अब यूजर्स वेब पर कस्टम निर्देश मेनू में अपना नाम, पेशा और अन्य जानकारी जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही, वे चैटबॉट के लिए पसंदीदा गुण जैसे टॉकेटिव, इंकरेजिंग या जेन जी चुन सकते हैं।
यह नया फीचर ChatGPT को यूजर्स की जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुसार प्रतिक्रिया देने में मदद करेगा।
कस्टम निर्देश मेनू का अपडेट
कस्टम निर्देश मेनू का अपडेट
यह नया फीचर ChatGPT की मेमोरी सुविधा से अलग है, जो यूजर्स के बारे में जानकारी याद रखने देती है। नया मेनू मुख्य रूप से यूजर अनुभव को बेहतर और आसान बनाने के लिए बनाया गया है।
यह पुरानी कस्टम निर्देश प्रक्रिया पर आधारित है, लेकिन इसे सरल और समझने में आसान तरीके से पेश किया गया है।
OpenAI इस फीचर पर मॉडरेशन लागू करती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्देश उपयोग की शर्तों के अनुसार हों।
अन्य फीचर्स
ChatGPT में लगातार हो रहा सुधार
OpenAI अपने यूजर्स के लिए ChatGPT को बेहतर बनाने पर काम कर रही है।
कंपनी ने लाइव वेब सर्च और कोडिंग प्रोजेक्ट्स के लिए 'कैनवास' इंटरफेस जैसी सुविधाएंट पेश की हैं। हर हफ्ते 30 करोड़ से ज्यादा लोग ChatGPT का उपयोग करते हैं, जिससे यह एक लोकप्रिय AI चैटबॉट बन गया है।
नया कस्टम निर्देश मेनू ChatGPT को और व्यक्तिगत और यूजर्स अनुकूल बनाने का प्रयास है। OpenAI इसे और अधिक प्रभावी बनाने की योजना पर काम कर रही है।