Page Loader
वनप्लस ने अपने AR चश्मे के डिजाइन से उठाया पर्दा, मिल सकते हैं ये फीचर्स
वनप्लस AR ग्लास को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस ने अपने AR चश्मे के डिजाइन से उठाया पर्दा, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Apr 09, 2023
07:03 pm

क्या है खबर?

वनप्लस ने स्मार्टफोन के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में भी कदम रख दिया है। कंपनी पहले से ही वायरलेस इयरफोन, मैकेनिकल कीबोर्ड, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच बना रही है और अब अपने आगामी ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) चश्मे के डिजाइन से पर्दा उठाया है। आगामी AR चश्मे के लिए कंपनी ने लोगों से प्राप्त कुछ डिजाइनों को शॉर्टलिस्ट किया और सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कॉन्सेप्ट सेंट्रल से एक को शॉर्टलिस्ट किया।

फीचर्स

कंपनी ने फीचर्स के बारे में नहीं बताया

वनप्लस ने आगामी AR चश्मे के डिजाइन के बारे में खुलासा किया, लेकिन इसके तकनीकी जानकारी को साझा नहीं किया है। वनप्लस के AR ग्लास की पहली जोड़ी प्रतिस्पर्धा की तुलना में बहुत ही खास दिखेगी। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें बिल्ट-इन कैमरा, एडजस्टेबल टेंपल टिप्स और कई नए बेहतरीन फीचर मिल सकते हैं। कंपनी फिलहाल AR ग्लास पर काम कर रही है और इस साल के अंत तक इसे लॉन्च कर सकती है।