Page Loader
वनप्लस पैड के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, जानें सभी फीचर्स
वनप्लस पैड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित होगा (तस्वीर: ट्विटर/@yabhishekhd)

वनप्लस पैड के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, जानें सभी फीचर्स

Feb 06, 2023
11:08 am

क्या है खबर?

वनप्लस अपने पहले टैबलेट के रूप में वनप्लस पैड को 7 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले टैब के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, आगामी वनप्लस पैड में 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ 11.6 इंच का LCD डिस्प्ले होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 9,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें रियर कैमरा 13MP का और फ्रंट कैमरा 8MP का होगा।

मैग्नेटिक कीबोर्ड सपोर्ट

वनप्लस पैड को मिलेगा मैग्नेटिक कीबोर्ड सपोर्ट 

वनप्लस पैड के आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने घोषणा की है कि आगामी टैबलेट को वनप्लस स्टाइलो और मैग्नेटिक कीबोर्ड के माध्यम से संचालित किया जा सकता है। वनप्लस कीबोर्ड टू-पीस डिज़ाइन के साथ ऐपल के मैजिक कीपैड फोलियो जैसा दिखता है। वनप्लस ने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से खुलासा किया है कि यूजर्स टैबलेट के मैग्नेटिक कीबोर्ड को हरे रंग में खरीद सकते हैं। वनप्लस पैड के भी हरे रंग में आने की पुष्टि हो गई है।