वनप्लस पैड की भारत में इतनी हो सकती है कीमत, जानें कब हो रहा है लॉन्च
वनप्लस ने पहली बार फरवरी में एक क्लाउड 11 इवेंट में वनप्लस पैड की घोषणा की थी। हालांकि, कंपनी ने तब टैबलेट की कीमत या लॉन्च की तारीख से जुड़ी किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया था। सिर्फ यह पता चला था कि लोगों को जल्द ही वनप्लस का पैड देखने को मिलेगा और ये अप्रैल से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अब एक भारतीय टिपस्टर ने इसकी कीमत की जानकारी भी दी है।
30,000 रुपये हो सकती है वनप्लस पैड की कीमत
भारतीय टिपस्टर पीयूष भास्कर के अनुसार, वन प्लस का टैबलेट जल्द ही देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। उनका कहना है कि वनप्लस पैड की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि टैबलेट 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। टैबलेट का मार्केट काफी सीमित है और इस मार्केट में ऐपल के आईपैड की सबसे मजबूत पकड़ है और सैमसंग दूसरे नंबर पर है।
पैड में दिया गया है मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर
वनप्लस पैड में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ये डिस्प्ले 2.8K रिजोल्यूशन की है। वनप्लस पैड डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसके हार्डवेयर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट वाला प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G710 GPU दिया गया है। इसकी RAM को 12 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
एल्युमिनियम यूनिबॉडी के साथ आता है वनप्लस पैड
वनप्लस पैड एंड्रॉयड 13 पर आधारित है और यह वनप्लस के ऑक्सीजनOS पर चलता है। इस डिवाइस में 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इस वनप्लस टैब की एक और खासियत की बात करें तो वो ये है कि इसमें CNC एल्युमिनियम यूनीबॉडी मिलती है। अन्य विशेषताओं में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, ओम्निबियरिंग साउंड फील्ड और वनप्लस के स्मार्टफोन के साथ आसान इंटीग्रेशन सहित कुछ अन्य फीचर्स हैं।
फास्ट चार्जिंग के साथ कीबोर्ड अटैचमेंट का सपोर्ट
वनप्लस टैब में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9,510mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये एक महीने का स्टैंडबाय टाइम देती है। कैमरे सेक्शन की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। खास बात यह है कि वनप्लस ने टैब में स्टाइलस और कीबोर्ड अटैचमेंट का सपोर्ट भी दिया है।