वनप्लस का सबसे सस्ता टैबलेट 6 अक्टूबर को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने वनप्लस पैड गो के लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। इस डिवाइस को कंपनी 6 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस इंडिया वेबसाइट के माध्यम से बेचा जाएगा। कंपनी ने कहा कि डिवाइस में वनप्लस पैड जैसा ही एर्गोनोमिक डिजाइन होगा। यह वनप्लस का सबसे सस्ता टैबलेट होगा, जो सैमसंग और लेनोवो की किफायती टैबलेट्स को टक्कर देगा।
वनप्लस पैड गो के फीचर्स
आधिकारिक लॉन्च से पहले टैबलेट के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वनप्लस के अध्यक्ष किंडर लियू ने पुष्टि की है कि वनप्लस पैड गो में 7:5 आस्पेक्ट रेशियो और 2.4K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी। टैबलेट में आंखों की देखभाल और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन होगा। सॉफ्टवेयर के मामले में वनप्लस का यह टैबलेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनOS 13 को बूट करेगा। इसे भविष्य में ऑक्सीजनOS 14 अपडेट भी मिलेगा।
वनप्लस पैड गो के अन्य फीचर्स
वनप्लस पैड गो में कंटेंट सिंक फंक्शन होगा, जिससे वनप्लस यूजर्स क्लिपबोर्ड कंटेंट को आसानी से सिंक कर सकेंगे और अपने स्मार्टफोन और टैबलेट के बीच फाइल शेयर कर सकेंगे। लीक रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट वाई-फाई और सेल्युलर दोनों वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है, जो यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेगा। इसमें वनप्लस पैड से बड़ी बैटरी मिलने की भी उम्मीद है। बता दें, वनप्लस पैड में 9,510mAh की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।