LOADING...
वनप्लस पैड गो की बिक्री आज से होगी शुरू, 24,000 रुपये से भी कम है कीमत
वनप्लस पैड गो में 8,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस पैड गो की बिक्री आज से होगी शुरू, 24,000 रुपये से भी कम है कीमत

Oct 20, 2023
11:43 am

क्या है खबर?

वनप्लस ने इस महीने की शुरुआत में वनप्लस पैड गो को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में वनप्लस के इस नए टैबलेट की बिक्री आज (20 अक्टूबर) दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। खरीददार वनप्लस के इस नए टैबलेट को वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स स्टोर से खरीद सकते हैं। यह वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, रिलायंस, क्रोमा और अन्य प्रमुख ऑफलाइन आउटलेट्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स

टैबलेट में है 2.4K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले

वनप्लस पैड गो में 90Hz रिफ्रेश रेट, 2.4K रेजोल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 11.35 इंच की बड़ी डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी हेलियो G99 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है। इसके रियर पैनल पर भी 8MP का ही कैमरा दिया गया है। वनप्लस के इस टैबलेट का वजन 532 ग्राम है।

फीचर्स

8,000mAh की बैटरी से लैस है टैबलेट

वनप्लस पैड गो में 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए यह वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 4 स्टीरियो स्पीकर हैं। वनप्लस पैड गो के 8GB+128GB वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसके 8GB+128GB 4G LTE और 8GB+256GB 4G LTE वेरिएंट की कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 23,999 रुपये निर्धारित की गई है।