वनप्लस पैड गो BIS वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, मिलेंगे वनप्लस पैड से बेहतर फीचर्स
चीन की टैबलेट और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस इन दिनों वनप्लस पैड गो नामक एक नए टैबलेट पर काम कर रही है। टैबलेट के बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। हाल ही में इसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर मॉडल नंबर OPD2304 के साथ लिस्ट किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी आगामी टैबलेट को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।
वनप्लस पैड गो के फीचर्स
BIS की लिस्टिंग में आगामी टैबलेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि आगामी टैबलेट में फरवरी में लॉन्च हुए वनप्लस पैड से बेहतर चिपसेट और डिस्प्ले होगी। लीक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस पैड में मौजूद 11.61 इंच की डिस्प्ले की तुलना में वनप्लस पैड गो में एक बड़ी डिस्प्ले होगी। वनप्लस पैड में मौजूद डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000×2,800 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है।
वनप्लस पैड के फीचर्स
वनप्लस पैड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है और इसके रियर पैनल पर 13MP का कैमरा मौजूद है। इसमें 9,510mAh की बैटरी दी गई है, जो बॉक्स में 100W चार्जर के साथ आती है। वनप्लस पैड शुरुआती कीमत भारत में 37,999 रुपये है। वनप्लस पैड गो की कीमत इससे अधिक हो सकती है।