Page Loader
वनप्लस नॉर्ड N30 5G स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
वनप्लस नॉर्ड N30 5G में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस नॉर्ड N30 5G स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Jun 06, 2023
01:26 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने वनप्लस नॉर्ड N30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट केवल 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 299 डॉलर (लगभग 24,800 रुपये) है। यह पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे रंग विकल्प में पेश किया गया है। सुरक्षा के लिए नया स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसका वजह केवल 195 ग्राम है। फोन बॉक्स के बाहर ऑक्सीजनOS 13 के साथ एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है।

फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड N30 5G के फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड N30 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR4X रैम और UF2.2 इनबिल्ट स्टोरेज से जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच की डिस्प्ले है। इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे हैं, जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ दिया गया है। फ्रंट में 16MP का कैमरा है। 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5,000mAh की बैटरी है।