वनप्लस नोर्ड CE 4 अगले महीने होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारतीय बाजार में 1 अप्रैल को वनप्लस नोर्ड CE 4 स्मार्टफोन में लॉन्च करेगी। इस हैंडसेट को हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लिस्ट किया गया है। अमेजन की लिस्टिंग से आगामी हैंडसेट के चिपसेट, रैम, स्टोरेज प्रकार और कलर वेरिएंट का पता चलता है। वनप्लस नोर्ड CE 4 स्मार्टफोन को डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
हैंडसेट में मिलेगी AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस नोर्ड CE 4 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है और यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 आधारित OS पर बूट करेगा।
सेल्फी के लिए मिलेगा 16MP का कैमरा
वनप्लस नोर्ड CE 4 के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है। वनप्लस नोर्ड CE 4 की कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है। इससे जुड़ी अन्य जानकारियां लॉन्च के बाद ही सामने आएंगी।