Page Loader
वनप्लस नॉर्ड CE 3 में मिलेगा 50MP का मुख्य कैमरा, कंपनी ने की पुष्टि
वनप्लस नॉर्ड CE 3 5 जुलाई को लॉन्च होगा (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस नॉर्ड CE 3 में मिलेगा 50MP का मुख्य कैमरा, कंपनी ने की पुष्टि

Jul 03, 2023
02:56 pm

क्या है खबर?

वनप्लस 5 जुलाई को अपना समर लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है, जिसमें वनप्लस नॉर्ड CE 3 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले वनप्लस ने आगामी हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। वनप्लस वेबसाइट पर मौजूद टीजर पेज के अनुसार, स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। आगामी फोन के 2 अलग-अलग कलर ऑप्शन (टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन) में आने की भी पुष्टि की गई है।

फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड CE 3 के फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड CE 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। रियर पैनल पर 50MP के मुख्य कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है। फिलहाल आगामी स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड को लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है।