वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G में मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
क्या है खबर?
चीनी तकनीकी दिग्गज वनप्लस अपने नॉर्ड CE 3 लाइट 5G हैंडसेट को भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में 4 अप्रैल को पेश करेगी।
स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 16MP सेल्फी शूटर सहित आगामी स्मार्टफोन के कई अन्य स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं।
कंपनी डेब्यू के समय हैंडसेट की उपलब्धता और कीमत का खुलासा करेगी। हालांकि, यूरोप में इसकी कीमत 329 यूरो (लगभग 29,200 रुपये) होने की संभावना है।
फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G के संभावित फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G में पंच-होल कटआउट और पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ एज-टू-एज स्क्रीन होगी।
डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले होगा।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 108MP का मुख्य, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा होगा।
यह एंड्रॉयड 13-आधारित ऑक्सीजनOS 13.1 पर चलेगा और 67W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करेगा।