Page Loader
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r अगले महीने होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r को IP55 रेटिंग मिलने की उम्मीद है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r अगले महीने होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

Jun 25, 2023
10:02 am

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन और ईयरफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 5 जुलाई को वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले आगामी ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारियां लीक हो गई हैं। टेक वेबसाइट प्राइसबाबा के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r की कीमत 2,999 रुपये होगी। अमेजन पर उपलब्ध टीजर से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r के फीचर्स

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, आने वाले वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर में 12.4 मिमी ड्राइवर होंगे, जो ऑडियो क्वालिटी को बढ़ाएंगे। ईयरबड्स को IP55 रेटिंग मिलने की उम्मीद है, जो पानी और धूल के खिलाफ प्रतिरोध का संकेत देता है। बड्स 2r को चार्जिंग केस के साथ उपयोग करने पर 38 घंटे का प्लेबैक समय मिलने की उम्मीद है। हालांकि, आगामी ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट नहीं होने की बात कही जा रही है।