वनप्लस नॉर्ड 4 को इन फीचर्स के साथ हो सकता है पेश, जानें कब होगा लॉन्च
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस वैश्विक बाजार में जल्द ही अपने एक और स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 4 को लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में इस हैंडसेट को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर CPH2621 के साथ लिस्ट किया गया है।
कंपनी की तरफ से ही हैंडसेट के लॉन्च तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स
हैंडसेट के फीचर्स हुए लीक
वनप्लस नॉर्ड 4 के फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
इसके साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा।
फीचर्स
और क्या मिल सकते हैं फीचर्स?
लीक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 4 हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए वनप्लस ऐस 3V डिवाइस का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। ऐस 3V में 6.74 इंच की OLED डिस्प्ले है, जो 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,100 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य और 8MP का एक अन्य कैमरा है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।