
वनप्लस नॉर्ड 3 का डिजाइन हुआ लीक, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस का एक नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 इन दिनों लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
इस स्मार्टफोन को लेकर लीक रिपोर्ट्स सामने आ गए हैं कि यह साल के दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP का मुख्य कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिप और 150W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट होगा।
आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स क्या होंगे।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में होगी 6.7 इंच की FHD+AMOLED डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की FHD+AMOLED डिस्प्ले हो सकती है।
वहीं डिजाइन की बात करें तो इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है और यह दिखने में स्लिम होगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन तीन सेंसर वाले रियर कैमरा यूनिट को सपोर्ट करेगा।
माना जा रहा है कि यह डिवाइस रियलमी GT निओ 3 से बेहतर हो सकता है।
कैमरा
स्मार्टफोन में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 के साथ प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है, जो सोनी कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है।
स्टोरेज
वनप्लस नॉर्ड 3 के इंटरनल फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड 3 को मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
बता दें वनप्लस ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) में इस बात का जिक्र किया था कि कंपनी 150w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरिएंट पर काम कर रही है, जिसे साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
जानकारी
वनप्लस नॉर्ड 3 की कीमत
वनप्लस नॉर्ड 3 की आधिकारिक घोषणा कंपनी की तरफ से अभी नहीं हुई है, इसलिए कीमत का अनुमान लगा पाना थोड़ा मुश्किल है। वैसे इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है, क्योंकि नॉर्ड 2 की कीमत लॉन्चिंग के दौरान 23,999 रुपये थी।