भारत में 19 मई को लॉन्च होगा वनप्लस नॉर्ड 2T स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत

वनप्लस कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2T भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है। लेटेस्ट लीक में फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। टिप्सटर अभिषेक यादव @yabhishekhd ने अपने ट्विटर पेज पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कंफर्म किया है कि वनप्लस नॉर्ड 2T भारत में 19 मई को लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे।
Officially Confirmed ☑️
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 12, 2022
OnePlus Nord 2T launching on May 19, 2022 in India.#OnePlus #OnePlusNord2T pic.twitter.com/NY4sZCDBJL
इस हैंडसेट में फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा। वनप्लस नॉर्ड 2T में नॉर्ड 2 मॉडल की तरह ही पतले बेजेल्स के साथ पंच-होल कट-आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन के राइट-हैंड साइट पर वॉल्यूम अप-डाउन का बटन और लेफ्ट-हैंड साइड पर पावर बटन दिया गया है।
लीक के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 2T में मीडियाटेक डाइमेंशन 1,300 प्रोसेसर होने की संभावना है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 पर आधारित ऑक्सीजन OS 12 पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए, इस डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 5G और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
पिछली लीक के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 2T में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा, जिसमें f/1.9 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। कैमरा सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर के साथ आने का संकेत दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
वनप्लस नॉर्ड 2T को हाल ही में एक AliExpress लिस्टिंग में देखा गया था, जिसमें सुझाव दिया गया था कि आगामी स्मार्टफोन $ 399 (लगभग 30,900 रुपये) की कीमत के साथ आ सकता है। टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 2T की कीमत EUR 399 (लगभग 32,200 रुपये) होगी। हैंडसेट को हाल ही में यूट्यूब पर एक अनबॉक्सिंग वीडियो में देखा गया था, जहां पर इसकी कीमत 30,000 रुपये देखी गई है।
साल 2018 मे वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेची थी।