वनप्लस नॉर्ड 2T स्मार्टफोन का टीजर लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

वनप्लस कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2T 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन को लेकर कंपनी ने "कमिंग सून" के साथ एक ट्वीटर पर एक टीजर लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख की घोषणा नहीं की है। फोन को पिछले महीने यूरोप समेत वैश्विक बाजार में पेश किया गया था। बता दें, कंपनी नॉर्ड सीरीज में इस साल नॉर्ड CE 2 5G और नॉर्ड CE 2 लाइट 5G स्मार्टफोन पेश किए थे।
वनप्लस कंपनी के ट्वीट के मताबिक, वनप्लस नॉर्ड 2T 5G भारत में 'जल्द आ रहा' है। हालांकि, सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने हाल ही में दावा किया था कि फोन भारत में 1 जुलाई को पेश होगा।
We see you wondering. We hear you speculating. The cat's out of the bag. #OnePlusNord2T is coming... soon.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 27, 2022
Get notified: https://t.co/oEqZLKkK13 pic.twitter.com/dpxEEQ5s1U
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन में फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। वनप्लस नॉर्ड 2T में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर होने की संभावना है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 पर आधारित ऑक्सीजन OS 12 पर काम करेगा।
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। कैमरा सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
पिछली लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। 8GB+128GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 28,999 रुपये होगी, जब्कि इसका 12GB+256GB वेरिएंट 33,999 रुपये में उपबल्ध हो सकता है। भारत में शैडो ग्रे और जेड फॉग दो कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। यह कलर ऑप्शन ग्लोबल लॉन्च में भी सामने आ चुके हैं। बता दें, कंपनी की तरफ से फोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
मौजूदा समय में वनपल्स कंपनी एशिया-प्रशांत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के 38 देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। भारतीय मार्केट में भी वनप्लस के फोन्स को पसंद किया जाता है। 2019 के दौरान वनप्लस की 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।