जल्द लॉन्च होगा वनप्लस नॉर्ड 2T स्मार्टफोन, कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ स्पॉट
वनप्लस नॉर्ड सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन नॉर्ड 2T जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। दरअसल, यह स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन साइ्टस पर स्पॉट किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस स्मार्टफोन ने TDRA और GCF सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बना ली है। हैंडसेट को कैमरा FV5 वेबसाइट पर भी देखा गया है जो बताता है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का बताया जा रहा।
वनप्लस नॉर्ड 2T का मॉडल नंबर है CPH2399
माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, TDRA लिस्टिंग से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड 2T का मॉडल नंबर CPH2399 है। यह वही मॉडल नंबर है जो GCF वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। मॉडल नंबर को छोड़कर दोनों वेबसाइट पर स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। कैमरा FV5 प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर जानकारी दी गई है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन पहले ही लीक हो चुके हैं।
हैंडसेट में होगी 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले
इस हैंडसेट में फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा। वनप्लस नॉर्ड 2T में नॉर्ड 2 मॉडल की तरह ही पतले बेजेल्स के साथ पंच-होल कट-आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन के राइट-हैंड साइट पर वॉल्यूम अप-डाउन का बटन और लेफ्ट-हैंड साइड पर पावर बटन दिया गया है।
वनप्लस नॉर्ड 2T में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
कैमरा FV5 लिस्टिंग से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड 2T में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा, जिसमें f/1.9 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। कैमरा सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर के साथ आने का संकेत दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 1,300 प्रोसेसर का इस्तेमाल
वनप्लस नॉर्ड 2T में मीडियाटेक डाइमेंशन 1,300 प्रोसेसर होने की संभावना है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 पर आधारित ऑक्सीजन OS 12 पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए, इस डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 5G और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
जानें क्या होगी वनप्लस नॉर्ड 2T की कीमत
91मोबाइल की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस का यह फोन इंडिया में अप्रैल या मई में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कीमत की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2T 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है। स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय ही दी जाएगी।