भारत में 1 जुलाई को लॉन्च हो सकता है वनप्लस नॉर्ड 2T स्मार्टफोन

वनप्लस कंपनी भारत में जल्द ही नॉर्ड सीरीज के तहत अपना तीसरा स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2T 5G को लॉन्च कर सकती है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि वनप्लस का नया मिड रेंज फोन 1 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन को पहले जून के अंत तक लॉन्च करने की बात सामने आई थी। बता दें, कंपनी नॉर्ड सीरीज में इस साल नॉर्ड CE 2 5G और नॉर्ड CE 2 लाइट 5G स्मार्टफोन पेश किए थे।
टिप्स्टर @yabhishekhd ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फोन को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, फोन 1 जुलाई में लॉन्च होगा और इसकी पहली सेल 5 जुलाई से शुरू होगी। ट्वीट में फोन की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट का भी जिक्र है।
Exclusive :
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 22, 2022
OnePlus Nord 2T launching on 1 July, 2022 in India 1st sale on 5 July, 2022.
Price :
8GB+128GB ₹28,999
12GB+256GB ₹33,999#OnePlus #OnePlusNord2T
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन में फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। वनप्लस नॉर्ड 2T में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर होने की संभावना है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 पर आधारित ऑक्सीजन OS 12 पर काम करेगा।
वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। कैमरा सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। 8GB+128GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 28,999 रुपये होगी, जब्कि इसका 12GB+256GB वेरिएंट 33,999 रुपये में उपबल्ध हो सकता है। भारत में शैडो ग्रे और जेड फॉग दो कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। यह कलर ऑप्शन ग्लोबल लॉन्च में भी सामने आ चुके हैं। बता दें, कंपनी की तरफ से फोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
मौजूदा समय में वनपल्स कंपनी एशिया-प्रशांत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के 38 देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। भारतीय मार्केट में भी वनप्लस के फोन्स को पसंद किया जाता है। 2019 के दौरान वनप्लस की 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।