
वनप्लस ने भारत में लॉन्च किया 55 इंच का नया 4K टीवी, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज वनप्लस ने भारतीय बाजार में 55 इंच का 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी वनप्लस टीवी 55 Y1S प्रो लॉन्च किया है।
यह फुल-रेंज स्पीकर और ऑक्सीजनप्ले 2.0 के साथ आता है। बाजार में इस स्मार्ट टीवी की कीमत 39,999 रुपये है।
इसकी बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट, वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और एक्सपीरियंस स्टोर्स के माध्यम से 13 दिसंबर से शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड के साथ 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
स्पेसिफिकेशन
4K UHD डिस्प्ले से लैस है स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी
नया वनप्लस टीवी 55 Y1S प्रो क्लासी बेजेल-लेस डिजजइन और ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है।
इस नए स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी में एक 4K UHD डिस्प्ले है जो 10-बिट रंग कॉम्बिनेशन को सपोर्ट करता है। यह HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट भी प्रदान करता है।
वनप्लस स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो द्वारा संचालित है और यह 24W तक के आउटपुट के साथ फुल-रेंज स्पीकर पैक सपोर्ट करता है।
कंपनी का दावा है कि यह सिनेमैटिक साउंड अनुभव प्रदान करेगा।