Page Loader
वनप्लस ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला मॉनिटर, जानिए कीमत और फीचर्स
वनप्लस ने अपना पहला मॉनिटर रेंज भारत में लांच किया (तस्वीर : Twitter/@FoneArena)

वनप्लस ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला मॉनिटर, जानिए कीमत और फीचर्स

Dec 13, 2022
10:21 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज वनप्लस ने हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ अपना पहला मॉनिटर रेंज भारत में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस मॉनिटर X 27 और मॉनिटर E 24 ब्रांड के दो नए मॉनिटर हैं। इनकी कीमत देश में 30,000 रुपये से कम है। यह दोनों नए मॉनिटर अडैप्टिव सिंक और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। वनप्लस मॉनिटर X 27 की कीमत 27,999 रुपये है, वहीं मॉनिटर E 24 की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है।

जानकारी

वनप्लस मॉनिटर के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस मॉनिटर X 27 में 27 इंच का IPS डिस्प्ले है जो 2560x1440 पिक्सल क्वाड-HD रिज़ॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 350 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। इसमें एक HDMI 2.1, एक DP और दो USB 3.0 पोर्ट है। मॉनिटर E 24 में 1920x1080 पिक्सल फुल-HD रिज़ॉल्यूशन, 75Hz रिफ्रेश रेट, 5ms रिस्पॉन्स टाइम और 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ 24 इंच का डिस्प्ले है। इसमें एक USB टाइप-C पोर्ट, एक HDMI, एक VGA और एक हेडफोन जैक शामिल हैं।