
वनप्लस ने लॉन्च किया नॉर्ड 3 और नॉर्ड CE3 स्मार्टफोन, इयरफोन और इयरबड्स भी किए पेश
क्या है खबर?
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने नॉर्ड समर लॉन्च इवेंट के जरिए आज 5 जुलाई, 2023 को अपने 4 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें 2 स्मार्टफोन, इयरबड और एक वायरलेस इयरफोन शामिल हैं।
वनप्लस ने नॉर्ड 3 G5 स्मार्टफोन के साथ ही नॉर्ड CE3 5G, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2r और वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z2 ANC को लॉन्च किया गया है।
जान लेते हैं वनप्लस के इन सभी प्रोडक्ट्स के फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में।
वनप्लस
वनप्लस नॉर्ड 3 5G के फीचर
वनप्लस नॉर्ड 3 G5 स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4 नैनोमीटर आर्किटेक्टर पर आधारित मीडियटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट दी गई है।
1,000 हर्ट्ज टच रिस्पांस रेट के साथ आने वाले इस फोन में फास्ट इमेज प्रोसेसिंग दी गई है, जो फोटो एडिटिंग और रेंडरिंग में मददगार होती है।
इसमें 6.7 इंच की फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। एक अलर्ट स्लाइडर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है।
कीमत
नॉर्ड 3 5G की कीमत
नॉर्ड 3 5G में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह ऑक्सीजन 13.1 पर चलता है।
इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है और इसमें ड्युअल LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन ड्युल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।
इस फोन के 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 16GB/256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।
नॉर्ड
नॉर्ड CE3 के फीचर और कीमत
नॉर्ड CE3 में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी ने CE3 फोन में स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट दिया है।
फोन 60 हर्ट्ज से लेकर 90 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
इसमें 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसमें भी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।
ईयरफोन
वनप्लस बड्स और वायरलेस इयरफोन की कीमत
वनप्लस नॉर्ड्स बड्स 2r में 12.4MM ड्राइवर के साथ ड्युअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। 8 घंटे के प्लेबैक के साथ ये IP55 रेटिंग और फास्ट पेयरिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 2,199 रुपये है।
वनप्लस ने बुलेट वायरलेस Z2 ANC भी लॉन्च किया है। इसमें नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इस ईयरफोन में 12.4mm ड्राइवर दिए गए हैं। 10 मिनट चार्ज करके 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,299 रुपये है।