Page Loader
वनप्लस फोल्ड इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च, अगस्त में है इवेंट
वनप्लस फोल्ड में 4,800mAh की बैटरी दी जा सकती है

वनप्लस फोल्ड इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च, अगस्त में है इवेंट

Jun 11, 2023
04:32 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर अपने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस फोल्ड को एक छोटे ट्रेलर के साथ टीज किया था। वनप्लस इस डिवाइस को वैश्विक स्तर पर पेश करेगी और यह उन बाजारों में उपलब्ध होगा, जहां कंपनी वर्तमान में अपने स्मार्टफोन बेचती है। टिपस्टर मैक्स जाम्बोर और योगेश बराड़ के अनुसार, कंपनी इस साल अगस्त महीने में फोन के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी।

फीचर्स

वनप्लस फोल्ड के फीचर्स 

वनप्लस फोल्ड क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। स्मार्टफोन में 2560×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 8 इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले होगी, वहीं इसके बाहरी हिस्से में 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले होगी। इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। हैंडसेट में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी दी जा सकती है।