वनप्लस फिटनेस बैंड भारत में जल्द होगा लॉन्च, सामने आया टीजर
चाइनीज कंपनी वनप्लस भारत में जल्द अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च करने जा रही है और वियरेबल सेगमेंट में कदम रखने वाली है। पिछले काफी वक्त से वनप्लस फिटनेस बैंड से जुड़े लीक्स सामने आ रहे थे और अब कंपनी ने इसका टीजर ट्विटर पर शेयर किया है। वनप्लस इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए पोस्टर में इस बैंड का डिजाइन और कुछ की-डीटेल्स सामने आए हैं।
बजट प्राइस पर आ सकता है बैंड
वनप्लस ने नए फिटनेस बैंड का पहला टीजर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'इस साल हम आपके फिटनेस गोल पूरे करवाने और आपकी जिंदगी आसान बनाने के लिए यहां हैं।' कंपनी ने अब तक फिटनेस बैंड की लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन इसके कुछ की-फीचर्स का पता चला है। इस बैंड का डिस्प्ले शाओमी Mi बैंड सीरीज के चौकोर डिस्प्ले जैसा लग रहा है और इसे बजट प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।
ट्विटर पर दिखा टीजर
लीक्स में सामने आए फीचर्स
हाल ही में सामने आए लीक्स में फिटनेस बैंड का पूरा डिजाइन दिखा है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल @Stufflistings पर नए वनप्लस बैंड की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। लीक्स में कहा गया है कि वनप्लस फिटनेस बैंड कई कलर के स्ट्रैप्स, सिंपल डिजाइन और लंबी स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा। मॉडर्न लुक के लिए फिटनेस बैंड में कलरफुल डिस्प्ले मिलेगा और कई फेस देखने को मिल सकते हैं। डिस्प्ले के नीचे वनप्लस ब्रैंडिंग देखने को मिलेगी।
बजट बायर्स पर नजर
पिछले साल कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब इसकी नजर बजट सेगमेंट पर भी है। वियरेबल्स के साथ वनप्लस बजट सेगमेंट में फिटनेस बैंड लाएगी और इसके बाद प्रीमियम कीमत पर वनप्लस स्मार्टवॉच भी लॉन्च हो सकती है। वनप्लस की ओर से इससे पहले स्मार्टफोन्स से हटकर वनप्लस टीवी की रेंज लॉन्च की गई थी, जिसमें कंपनी लगभग हर सेगमेंट में प्रोडक्ट्स ऑफर कर रही है।
कब लॉन्च होगा फिटनेस बैंड?
वनप्लस जिस तरह नए फिटनेस बैंड को टीज कर रही है, इसे 2021 की पहली तिमाही में ही लॉन्च किया जा सकता है। संभव है कि कंपनी इसे वनप्लस 9 स्मार्टफोन सीरीज से पहले लॉन्च कर दे।