Page Loader
वनप्लस कम्युनिटी सेल कल से होगी शुरू, मिलेंगे कई बेहतरीन ऑफर्स
वनप्लस 11 और 11R पर 6,000 रुपये तक एक्सचेंज छूट मिलेगा (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस कम्युनिटी सेल कल से होगी शुरू, मिलेंगे कई बेहतरीन ऑफर्स

Jun 03, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 4 जून से अपने कम्युनिटी सेल को शुरू करने जा रही है। सेल के दौरान ग्राहक ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर छूट और विशेष बंडल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। वनप्लस 11 और 11R खरीदारों को ICICI बैंक कार्ड के साथ 1,000 की छूट, प्रमुख क्रेडिट कार्ड के साथ 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिलेगा। वनप्लस के ई-स्टोर से 24 महीने तक लो-कॉस्ट और ऑफलाइन पर 18 महीने तक नो-कॉस्ट EMI मिलेगा।

ऑफर

अन्य स्मार्टफोन ऑफर्स

सेल के दौरान वनप्लस 10 प्रो और 10T पर एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदार 10,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, वहीं वनप्लस 11 और 11R पर 6,000 रुपये तक एक्सचेंज छूट मिलेगी। वनप्लस 10 प्रो और 10T पर 24 महीने तक लो-कॉस्ट और 18 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वनप्लस 10 प्रो खरीदने पर 30W का वायरलेस चार्जर कॉम्प्लीमेंट्री दिया जाएगा।

ऑफर्स

अन्य ऑफर्स 

वनप्लस पैड खरीदारों को ICICI बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी और ICICI नेट बैंकिंग से भुगतान करने से 750 रुपये तत्काल कैशबैक मिलेगा। चुनिंदा बैंकों के माध्यम से 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध होगा। वनप्लस बड्स प्रो 2 और प्रो 2R, नॉर्ड बड्स और बड्स 2 के साथ 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI पर उपलब्ध होंगे। ICICI बैंक कार्ड से भुगतान करने पर खरीदारों को अतिरिक्त छूट का लाभ भी मिलेगा।