Page Loader
वनप्लस फिटनेस बैंड 11 जनवरी को होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

वनप्लस फिटनेस बैंड 11 जनवरी को होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

Jan 09, 2021
03:00 pm

क्या है खबर?

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि कंपनी एक फिटनेस बैंड पर काम कर रही है। अब कंपनी ने इस फिटनेस बैंड की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि इसे 11 जनवरी, 2021 को सुबह 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस फिटनेस बैंड ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा और अमेजन भी इस डिवाइस को टीज कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट में दी जानकारी

फीचर्स

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

हाल ही में सामने आए लीक्स में कहा गया है कि वनप्लस बैंड में 1.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और यह टच इनपुट्स सपोर्ट करेगा। रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर के अलावा फिटनेस बैंड में ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटर करने के लिए SpO2 सेंसर भी मिल सकता है। साथ ही यह बैंड यूजर्स की स्लीप को मॉनीटर कर पाएगा। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर फिटबिट और शाओमी के फिटनेस बैंड्स से होगी, जो बजट प्राइस पर खरीदे जा सकते हैं।

फिटनेस

मिलेंगे ढेरों स्पोर्ट्स और एक्सरसाइज मोड

वनप्लस फिटनेस बैंड में 13 अलग-अलग स्पोर्ट्स और एक्सरसाइज ट्रैकिंग मोड्स मिल सकते हैं। लीक्स में कहा गया है कि यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सिंगल चार्ज पर वनप्लस फिटनेस बैंड से 14 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। शाओमी, रियलमी और ऑनर जैसी कंपनियों के फिटनेस बैंड्स भी ऐसे ही फीचर्स ऑफर करते हैं।

कीमत

इतनी हो सकती है कीमत

फिलहाल कंपनी ने वनप्लस फिटनेस बैंड की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अब तक सामने आए लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 2,499 रुपये के आसपास हो सकती है। वनप्लस अगर शाओमी और ऑनर जैसे ब्रैंड्स के फिटनेस बैंड्स को टक्कर देना चाहती है, तो उसे नए बैंड को कम से कम कीमत पर उतारना होगा। हालांकि, कंपनी ऐसा करने के लिए प्रोडक्ट क्वॉलिटी से समझौता नहीं करना चाहेगी।

जानकारी

आ सकती है वनप्लस वॉच

चाइनीज कंपनी साल 2018 से ही गोल डायल वाली एक वॉच पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि फिटनेस बैंड के बाद कंपनी का अगला वियरेबल वनप्लस स्मार्टवॉच हो सकती है। इस वॉच को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।