वनप्लस ऐस भारत में वनप्लस 10R नाम से हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 10R को भारत में और वनप्लस ऐस को चीन में लॉन्च करने के लिए तैयार है। 28 अप्रैल को भारत में वनप्लस 10R लॉन्च किया जाएगा, तो वहीं वनप्लस ऐस को चीन में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस ऐस की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक वनपल्स 10R 5G से मिलते-जुलते हैं। माना जा रहा है कि वनप्लस ऐस की जगह भारत में वनप्लस 10R को लॉन्च किया जाएगा।
प्रोसेसर
वनप्लस ऐस में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC का इस्तेमाल
वनप्लस ऐस मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC द्वारा संचालित होगा और 150W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट करेगा।
वहीं, वनप्लस 10R मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित होगा। कंपनी का दावा है कि यह बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया एक नया चिपसेट है। यह चिपसेट ग्रेड सुविधाओं के साथ बेहतर प्रदर्शन को कम कीमत पर लाएगा।
यह प्रोसेसर 2.85Ghz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसे ARM Mali-G610 MC6 GPU के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।
डिस्प्ले
वनप्लस की 10R की तरह होगा वनप्लस ऐस
वनप्लस 10R में 6.7-इंच फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
इसमें कम से कम 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है।
यह स्मार्टफोन दो मॉडल में आएगा- एक 4,500mAh की बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जबकि दूसरा 5,000mAh की बैटरी और 80W चार्ज के साथ।
अन्य स्मार्टफोन्स की तरह वनप्लस 10R भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
कैमरा
स्मार्टफोन में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वनप्लस 10R और वनप्लस ऐस स्मार्टफोन के पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन के किनारे घुमावदार दिखाए गए हैं, इसके अलावा इस फोन के पीछे वनप्लस का लोगो देखा जा सकता है।
कीमत
वनप्लस ऐस की क्या होगी कीमत?
वनप्लस ऐस को चीन में लॉन्च किया जाना है, जिसकी कीमत का खुलासाा अभी तक नहीं हुआ है।
वहीं, वनप्लस 10R की कीमत वनप्लस 9RT की कीमत से कम हो सकती है।
बात दें कि वनप्लस 9RT की कीमत भारत में बेस वेरियंट के लिए 42,999 रुपये रखी गई है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
इस डिवाइस का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट है, जिसे46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साल 2018 मे वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेची थी।