वनप्लस ऐस 2 प्रो इस महीने होगा लॉन्च, 24GB रैम मिलने की हुई पुष्टि
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस इस महीने वनप्लस ऐस 2 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि आगामी स्मार्टफोन में 24GB तक रैम मिलेगी। इसके रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है।
वनप्लस ऐस 2 प्रो के संभावित फीचर्स
वनप्लस ऐस 2 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। वनप्लस डिवाइस को 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च करेगी, जो 150W और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। हैंडसेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट कर सकता है।