वनप्लस ऐस 2 प्रो 16 अगस्त को होगा लॉन्च, मिलेगी 24GB तक रैम
वनप्लस ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वनप्लस ऐस 2 प्रो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो के अनुसार, आगामी फोन को कंपनी 16 अगस्त, 2023 को अपने घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी। हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा और सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीच में दिया जाएगा। लॉक और वॉल्यूम बटन पैनल के दाएं किनारे पर मौजूद हैं। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
वनप्लस ऐस 2 प्रो के फीचर्स
लीक के अनुसार, वनप्लस ऐस 2 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। रियर कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।